Visit blogadda.com to discover Indian blogs Realme Narzo 20 और Redmi 9 Power में क्या अंतर है

Realme Narzo 20 और Redmi 9 Power में क्या अंतर है



Realme Narzo 20


एक सामान्य बजट में स्मार्टफोन लेना हो तो Realme Narzo 20 एक बेहतर चुनाव हो सकता है। वास्तव में Realme Narzo 20 अपने Helio G85 प्रोसेसर की वजह से Realme C12 और Realme C15 से काफी बेहतर और पावरफुल फ़ोन साबित होता है और इसे एक यूनिक फोन बनाता है। इस फ़ोन की एक और खास बात इसका बैटरी बैकअप है। इस फ़ोन में 6000 mAh की काफी शक्तिशाली बैटरी है और इस वजह से यह फोन सामान्य यूज़ में दो दिनों तक बड़े ही आराम से चल जाता है। लम्बी यात्रा करने वालों तथा ज्यादा पावर कट वाले क्षेत्र में रहने वालों के लिए फ़ोन की यह खासियत बहुत ही मददगार साबित होती है। किन्तु इस फोन की यह खासियत इस फ़ोन को कुछ ज्यादा ही मोटा और भारी बनाती है। पतले और लाइट फ़ोन के शौकीनों के लिए एक अच्छा अनुभव नहीं होगा।

Realme Narzo 20 और Redmi 9 Power में क्या अंतर है


6.5 HD+ डिस्प्ले एंटरटेनमेंट और अन्य कार्यों के लिए एक अच्छा अनुभव होगा हालाँकि इस प्राइस रेंज में यह सबसे बेहतर नहीं है। इस फ़ोन में तीन रियर कैमरा हैं जिसमे एक 48 मेगापिक्सेल का कैमरा कुछ बेहतरीन फोटो खींचने के लिए है। फोटोग्राफी के शौकीन कम बजट में इसका लाभ उठा सकते हैं। अन्य कैमरा में अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा और एक मैक्रो कैमरा भी है। सेल्फी के शौकीनों के लिए एक फ्रंट कैमरा 8 मेगा पिक्सेल का है।
Realme Narzo 20 4 GB RAM और 64 GB स्टोरेज में उपलब्ध है जिसमे मेमोरी को 256 GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। ड्यूल सिम बेस्ड यह फ़ोन नैनो सिम स्लॉट के साथ 3G और 4G LTe सपोर्टेड है।

Realme Narzo 20 और Redmi 9 Power में क्या अंतर है


Redmi 9 Power

एक मध्यम बजट में एक अच्छा फ़ोन लेना हो तो Redmi 9 Power एक बढियाँ ऑप्शन हो सकता है। एक स्मार्ट फ़ोन में जिन खूबियों की आप उम्मीद करते हैं वे सभी आप इस फोन में पा सकते हैं। बेहतरीन पिक्चर क्वालिटी वाला कैमरा, शानदार म्यूजिक, बड़ी डिस्प्ले वाली स्क्रीन , ज्यादा स्टोरेज और सबसे ऊपर लम्बी अवधि तक शक्तिशाली बैटरी, एक सामान्य यूजर को और क्या चाहिए।
Redmi 9 Power 17 दिसंबर 2020 को लांच हुआ और इसके साथ इसे लोगों ने हाथो हाथ ले लिया। 6.53 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले जिसमे आप पा सकते हैं 1080x 2340 पिक्सेल का रेज्यूल्यूशन और 19.5:9 का एस्पेक्ट रेशियो जो एक बेहतरीन वीडियो का एक्सपीरियंस देता है। इस फ़ोन का प्रोसेसर ओक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रगन 662 होता है और इसके साथ ही इसका 6000 mAh बैटरी बार बार चार्ज करने के झंझट से छुटकारा दिलाता है।

Realme Narzo 20 और Redmi 9 Power में क्या अंतर है



Redmi 9 Power फ़ोन में चार रियर कैमरा होता है जिसमे प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सेल का है। बाकी अन्य कैमरा में 8 मेगापिक्सेल, 2 मेगापिक्सेल और एक और 2 मेगा पिक्सेल का होता है। इसके अतिरिक्त एक फ्रंट कैमरा है जो 8 मेगा पिक्सेल का है।
Redmi 9 Power 4 GB RAM के साथ 64 GB इंटरनल मेमोरी के साथ उपलब्ध है जिसमे मेमोरी को 512 GB तक एक्सपैंड किया जा सकता है। मात्र 198 ग्राम वजन के साथ यह फ़ोन चार अलग अलग रंगो इलेक्ट्रिक ग्रीन, ब्लेज़िंग ब्लू, फाइरी रेड और माइटी ब्लैक में उपलब्ध है।

Realme Narzo 20 और Redmi 9 Power में क्या अंतर है

Realme Narzo 20 और Redmi 9 Power में क्या अंतर है


Realme Narzo 20 और Redmi 9 Power दोनों ही फ़ोन जैसा कि ऊपर के टेबल्स से पता चलता है एक ही लेवल के फ़ोन हैं किन्तु फिर भी दोनों फ़ोन के फीचर्स में कुछ फर्क है।
  • Realme Narzo 20 में तीन रियर कैमरा है वहीँ Redmi 9 Power में चार रियर कैमरा हैं।

  • Realme Narzo 20 का डिस्प्ले 6.52 इंच लम्बा है और Redmi 9 Power का डिस्प्ले 6.53 इंच लम्बा है।

  • Realme Narzo 20 का स्किन अथवा custom Ui Realmi UI का है जबकि Redmi 9 Power का स्किन MIUI का है।

  • Realme Narzo 20 फ़ोन की हाइट 164.5 mm तथा चौड़ाई 75.9 mm तथा थिकनेस 9.8 mm है जबकि Redmi 9 Power 162.3 mm x 77.3 mm x 9.6 mm है।

  • Realme Narzo 20 का वजन 208 ग्राम है जबकि Redmi 9 Power 198 ग्राम है।

  • Realme Narzo 20 दो कलर विक्ट्री ब्लू, ग्लोरी सिल्वर में उपलब्ध है वहीँ Redmi 9 Power चार कलर इलेक्ट्रिक ग्रीन, ब्लेज़िंग ब्लू, फाइरी रेड तथा माइटी ब्लैक में उपलब्ध है।

  • Realme Narzo 20 का डिस्प्ले 1600 x 720 पिक्सेल का है जबकि Redmi 9 Power का डिस्प्ले 2340 x 1080 पिक्सेल का है।

  • Realme Narzo 20 का aspect ratio 20:9 और Redmi 9 Power का 19.5:9 होता है।

  • Realme Narzo 20 में पिक्सेल डेंसिटी 269 ppi होती है वहीँ Redmi 9 Power में 395 ppi

  • Realme Narzo 20 में डिस्प्ले टाइप Hd +LCD in cell होती है और Redmi 9 Power FHD+IPS होती है।

  • Realme Narzo 20 में expandable memory 256 GB होती है जबकि Redmi 9 Power में इसे 512 GB तक बढ़ाया जा सकता है।

  • Realme Narzo 20 में 6000 mAh की लिथियम आयन बैटरी होती है जबकि Redmi 9 Power में 6000 mAh लिथियम पॉलीमर बैटरी होती है।

  • Realme Narzo 20 में रियर फिंगरप्रिंट सेंसर होता है जबकि Redmi 9 Power में साइड फिंगरप्रिंट सेंसर होता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ